Video

जीवन में कभी-कभी हम उन परिस्थितियों से डरते हैं और विशिष्ट दिशा-निर्देशों, समाधानों को ढूंढने के लिए उत्सुक हैं, भ्रम से घिरे, क्या करें? कैसे करें? कहाँ करना है? क्यूं करें? इत्यादि। पं. कमलेश व्यास जी स्पष्ट उद्देश्य जनता के दिमाग से गलत धारणाओं को दूर करना और सभी को ज्ञात ज्योतिष की सच्ची प्रकृति और परिमाण को बनाने के लिए है जो कि केवल अपने आप में एक संपूर्ण विज्ञान नहीं है बल्कि सबसे ज्यादा शामिल एक है। ज्योतिष केवल विद्या है जिसके माध्यम से आप अपनी रहस्यमय समस्याओं का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। पं. कमलेश व्यास जी शहर के उन प्रमुख अनुष्ठान करताओ में से एक है जिनकी ख्याति पुरे देश में नगर का नाम गोराविंत कर रहे है । पं. कमलेश व्यास जी दारा समय -समय पर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये जाते है। एसे एक नहीं कई जातक है, जीन्हे पं. कमलेश व्यास जी के मार्गदशन से लाभ मिला है तथा मनचाहे फल की प्राप्ति हुई है। उल्लेखनीय है की शपं. कमलेश व्यास जी 15 वर्षो से धार्मिक कर्मकाण्ड एवं ज्योतिष कार्य करवा रहे है। जीवन की हर समस्या पर धार्मिक कर्मकांड के माध्यम से लाभ प्राप्त किया जा सकता है। यह प्रमाणित तथा शास्त्रोभ्क्त भी है, पंडित श्री श्याम व्यास द्वारा सभी प्रकार के दोषों जेसे – कालसर्प , नागनारायण बली कर्म, नवग्रह शांति, मांगलिक कार्य आदि सम्पन्न किये जाते है ! पंडित जी कुम्भ विवाह , अर्क विवाह , चांडाल दोष ,ग्रहण दोष, केंद्रोम दोष, पितृ दोष, श्रापित दोष, मंगल दोष, जन्म कुंडली अध्ययन एवं पत्रिका मिलान में भी सिद्धस्त है इन समस्त कार्यो के साथ साथ पंडित जी वास्तु दोष निवारण, गृह प्रवेश विवाह व्यापार व्यवसाय बाधा निवारण का पूजन भी सम्पूर्ण विधि विधान से करते है !

पूजन वीडियो

https://www.poojanpaath.com/
© Copyright 2025 by Poojan Paath.All right Reserved. Design By Netspace Software Solution